भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था वही बुधवार को खेले गए दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत कर टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। आपको बता दें इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली जिन्होंने इस मुकाबले 72 रन की शानदार नाबाद पारी खेली है इस पारी में विराट कोहली ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए थे।


भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया। मैन ऑफ़ द मैच के लिए विराट कोहली को 1 लाख रूपए की रकम मिली है। विराट कोहली ड्रीम XI प्लेयर भी बने, जिसके लिए भी उन्हें 1 लाख रूपए मिले।

इसके अलावा विराट और शिखर को उनकी शानदार साझेदारी के लिए भी ख़िताब दिया गया। जिसके लिए विराट और शिखर को 50-50 हज़ार का इनाम मिला। इस तरह विराट को कुल 2.5 लाख की राशी मिली।

Related News