खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। इस पारी की मदद से विराट कोहली ने इस साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने दो हजार रन पूरे किए। इसे साथ ही विराट कोहली ने ऐसा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है जो 146 साल के क्रिकेट इतिहास में कभी किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाया था।

विराट कोहली ने इस साल कुल 2048 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सात कैलेंडर ईयर्स में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हो। इससे पहलें इस प्रकार की उपलब्धि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा सहित क्रिकेट का कोई भी दिग्गज हासिल नहीं सका था।

विराट कोहली ने 2012 में 2186 रन, 2014 में 2286 रन, 2016 में 2595 रन, 2017 में 2818 रन, 2018 में 2735 रन, 2019 में 2455 रन और 2023 में 2048 रन बनाए हैं।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News