विराट कोहली ने राशिद खान की गेेंदबाजी को लेकर दिया चौकाने वाला बयान
स्पोटर्स डेस्क। आईसीसी विश्व कप को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को लेकर बडी बात की है। कोहली ने राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार गेंदबाज है, जिन्हें खेलना आसान नहीं है। इसके साथ ही कहा कि वह हालांकि इस मिस्ट्री स्पिनर के खिलाफ खेलने को तैयार हैं।
कोहली ने कहा कि तीन साल हो गए हैं। मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें नहीं खेला है। मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं। वह बेहतरीन गेंदबाज है। उनकी ताकत उनकी तेजी है। बल्लेबाज जब तक सोचता है तब गेंद बल्ले पर आ जाती है। साथ ही उनके वैरिएशन भी शानदार हैं। उन्हें पकड़ पाना मुश्किल होता है।
राशिद खान की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि राशिद की गेंदों में तेज गेंदबाजों जैसी कला है और सही उन्हें खतरनाक बनाती है। वह तेज गेंदबाज की तरह लगते हैं। इस विश्व कप में उन्हें खेलने के लिए तैयार हूं।
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जीत की बधाई, कहा-जनता का फैसला स्वीकार
इन तीन राज्यों में नहीं दिखा मोदी लहर का कोई असर