इस दिन शादी के बंधन में बंधेगी विनेश फोगाट
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। विनेश की शादी की तारीख भी तय हो गई है। विनेश सोमवीर राठी से 13 दिसम्बर को शादी करेंगे जो खुद पेेशे से एक पहलवान हैं।
दोनों पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे। ये जोड़ी तब और अधिक चर्चा में आ गई थी जब सोमवीर ने विनेश को एयरपोर्ट पर ही अंगूठी पहनाकर सगाई की थी। तब विनेश एशियन गेम्स से मेडल जीतकर लौटी थी। तब विनेश ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद शादी करने का खुलासा किया था।
सूत्रों की मानें को शादी समारोह बेहद सादगीभरा होगा। शादी समारोह में रिश्तेदार और नजदीकी लोग ही शामिल होंगे। आपको बता दें कि विनेश और सोमवीर दोनों ही रेलवे में कार्यरत हैं। विनेश मशहूर कोच महावीर सिंह फोगाट की भतीजी हैं जिनके जीवन पर आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' भी बनी है।