खेल डेस्क। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड टूट गया है।

तमिलनाडु के विकेटकीपर नारायण जगदीसन ने आज विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

अरुणाचल के खिलाफ नारायण जगदीसन 141 गेंदों में 277 रन की दोहरे शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी। नारायण जगदीसन ने अपनी तूफानी दोहरी शतकीय पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ मिलकर 416 रन की विशाल साझेदारी की।

नारायण अब तक इस टूर्नामेंट के छह मुकाबलों में से पांच मैच में शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही अब विजय हजारे ट्रॉफी में एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है।

Related News