Vijay Hazare Trophy: वनडे क्रिकेट में बने 506 रन, पहले विकेट के लिए हुई 416 रन की साझेदारी, टूटा इंग्लैंड का ये बड़ा रिकॉर्ड
खेल डेस्क। क्या कभी आपने सोचा है कि एकदिवसीय क्रिकेट में कोई टीम पांच सौ रन बना सकती है? ऐसा हो चुका है। तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये कारनामा किया है।
विकेटकीपर नारायण जगदीसन (277) और साई सुदर्शन (154) की तूफानी पारियों के दम पर ऐसा हुआ है। तमिलनाडु ने इस मैच में पहले खेलते हुए दो विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए।
ये लिस्ट ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने इसी साल नेदरलैंड्स के खिलाफ 498 रन बनाए थे।
नारायण जगदीसन और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 416 रन की विशाल साझेदारी की। नारायण जगदीसन ने अपनी दोहरी शतकीय पारी में 141 गेंदों का सामना करते हुए 277 रन बनाए।
इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के लगाए।
साई सुदर्शन (154) ने भी अपनी तूफानी पारी में केवल 102 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और दो छक्के लगाए। बाबा अपराजित और कप्तान बाबा इंद्रजीत ने भी 31-32 रनों की पारियां खेली।