टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज 15वां दिन है। भारत की महिला हॉकी टीम कांस्य पदक से चूक गई। टीम ब्रिटेन के हाथों हार गई है। हालांकि टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। वह पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

इसी के साथ भारत के लिए एक और अच्छी खबर है। रेसलर बजरंग पुनिया ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के पहलवान Morteza CHEKA GHIASI को हरा कर 2-1 से ये मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ वे सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत अबतक दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। खेल के 13वें दिन भारत के पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेंडल जीता। वहीं फ्री स्टाइल कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

Related News