Tokyo Olympics में मिलने वाले गोल्ड मैडल में कितना गोल्ड होता है? जानें
टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत होने वाली है और सभी खिलाडी पूरी तैयारी के साथ इस महाकुंभ में शामिल होने वाले हैं। सभी की कोशिश होगी कि वो ये मैडल जीत सके। जब कोई स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीतता है तो उसकी खुशी केवल खिलाड़ी को ही नहीं होती, बल्कि जिस देश का वह प्रतिनिधित्व करता है, उसको भी होती है। लेकिन खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी का सपना गोल्ड जीतने का ही होता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं जो गोल्ड मैडल खिलाडियों को दिया जाता है उसमे कितना गोल्ड होता है? असल में चांदी से बना होगा। 556 ग्राम के गोल्ड मेडल को तैयार करने में सिर्फ 6 ग्राम सोने का इस्तेमाल हुआ है। इस पर सोने की प्लेटिंग है।
आखिरी बार 1912 के स्टॉकहोम ओलंपिक में खिलाड़ियों को असली गोल्ड मेडल दिए गए थे। गाइडलाइन्स के अनुसार किसी गोल्ड मेडल में कम से कम 6 ग्राम सोना होना चाहिए। यानी मेडल में ज्यादा हिस्सा चांदी का ही होता है।
टोक्यो ओलंपिक में जो सिल्वर मेडल दिया जाएगा, उसका वजन 550 ग्राम होगा। ब्रॉन्ज मेडल 450 ग्राम होगा। ब्रॉन्ज मेडल तैयार करने में 95 फीसदी कॉपर और 5 फीसदी जिंक का इस्तेमाल हुआ है।