Tokyo Olympic: बजरंग पुनिया सेमीफ़ाइनल में हारे, अब करेंगे ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुक़ाबला
बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक में 65 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती के सेमीफ़ाइनल में हार गए हैं। आपको बता दें कि ये सेमीफ़ाइनल मैच था और इस मैच में वे अज़रबैजान के हाजी अलीयेव से हार गए।
पहले हाफ में ही अज़रबैजान के हाजी अलीयेव बजरंग पुनिया पर भारी पड़े। हाजी ने 11 पॉइंट्स बनाएं वहीं बजरंग केवल 5 अंक ही बना सके। फ़ाइनल में पहुँचने से चूक गए। अब वे कांस्य पदक के लिए मुक़ाबला करेंगे।
अज़रबैजान के हाजी अलीयेव 65 किलोवर्ग फ़्री स्टाइल कुश्ती के फ़ाइनल में जापान के ताकुटो ओटुगुरो से मुक़ाबला करेंगे। पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे पुनिया ने सेमीफ़ाइनल में पहुँचने से पहले क्वार्टर फ़ाइनल में ईरानी पहलवान गियानी मुर्तज़ा को हराया था।