टोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पूल-ए मैच खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने 4-3 से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों का कायम रखा है।

प्लेयर ऑफ द मैच वंदना कटारिया ने चार में तीन गोल कर भारत को ग्रुप स्टेज पर लगातार दूसरी जीत दिलाई।आपको बता दें कि मैच में वंदना कटारिया की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही और वे ओलंपिक में हैट्रिक दागने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं।

टोक्यो ओलंपिक में आज महिला डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने ग्रुप-बी के क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर का ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया। ग्रुप-बी से कमलप्रीत (64.0 मीटर) के अलावा अमेरिका की वेराले अलामान (Valarie Allman) ने 66.42 मीटर के साथ ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया। हालांकि भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल अैर तीरंदाज अतानु दास को हार का सामना करना पड़ा है।

देश की निगाहें शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) पर टिकी होंगी, जिनका महिला एकल मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) से होगा

Related News