आईपीएल में कल यानी रविवार का दिन काफी रोमांचक रहा। जहां कल हुए दो मुकाबलों में तीन सुपरओवर देखने को मिला तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ मैच एक और वजह से सुर्खियों में रहा। हैदराबाद और कोलकाता के बीच अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में ऑन फिल्ड अंपायर पश्चिम पाठक सबके के लिए चर्चा का विषय बने हुए थे। हालांकी इसका कारण उनकी खराब अंपायरिंग नही बल्कि उनके कंधे तक लटकते लंबे बाल थे। 


पश्चिमी पाठक अपने इस बाल के साथ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं तो वहीं उनपर मीम्स की बौछाड़ हो गई है। पाठक को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट किया कि हैदराबाद और कोलकाता के बीच मैच को अंजाम देने वाले ये अंपायर धोनी से प्रेरित लग रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 43 वर्षीय पश्चिम पाठक 2014 से इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद बनाम कोलकाता का मैच उनका आठवां मैच था।  


वहीं उन्हें 2012 में दो महिला वनडे में भी अंपायरिंग की है। इसके अलावा 2015 में, पाठक अंपायरिंग करते हुए हेलमेट पहनने वाले पहले भारतीय अंपायर बने थे। उन्होंने तब घरेलू सत्र विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान हेलमेट पहना था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक साथी अंपायर को गेंद को सिर में मारते देखा। पश्चिम पाठक तमिलनाडु के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक वर्ग लेग पोजीशन में थे,जब गेंद ऑस्ट्रेलियाई अंपायर जॉन वार्ड के सिर के ऊपर से उछली। 

Related News