टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ वेस्टइंडीज टीम का ये स्टार बल्लेबाज, जानिये वजह
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्डकप को शुरू होने में दो सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में कई खिलाड़ी चोट से उबरने की कोशिश में लगे हुए हैं और वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट से एक हैरान करने वाले खबर सामने आई है।
दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, लेकिन वो चोटिल नहीं हैं, बल्कि फ्लाइट मिस होने के कारण बोर्ड ने कड़ा फैसले लेते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया है।