वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ट्विटर पर लोग विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं।


बता दें कि विराट कोहली मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन कप्तानी में वह एक बार फिर नाकाम रहे हैं,अब तक विराट कोहली टीम इंडिया को एक भी आईसीसी टूनामेंट की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं, इतना ही नहीं कोहली एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी भी जिता पाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए विराट कोहली से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं, अजिंक्य रहाणे बतौर बल्लेबाज विदेशों में विराट कोहली से बेहतर रिकॉर्ड रखते हैं. अजिंक्य रहाणे में बल्लेबाजी के साथ-साथ लीडरशिप की स्किल भी है।

Related News