MI vs CSK : किरॉन पोलार्ड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे नतमस्तक हुए CSK के गेंदबाज, बन गया रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है, जिसका 27 वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। हम आपको बता दें कि इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस टीम ने 1 रन से जीत लिया है। दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे, जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस टीम की ओर से किरोन पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला जीत लिया। दोस्तों हम आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले किरॉन पोलार्ड पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। किरोन पोलार्ड ने सीएसके के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17 गेंदों पर 53 रन बनाकर इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। गौरतलब है कि इस रोमांचक मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने कुल 34 गेंदों पर 87 रन बनाए थे। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर सीएसके के गेंदबाज भी हैरान रह गए।