यह है IPL इतिहास की अब तक की 3 सबसे बड़ी पार्टनरशिप
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों भारत में हर साल आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है, जिसमें करीब 8 टीमें भाग लेती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस साल आईपीएल का 14 वा सीजन दुबई में आयोजित किया जा रहा है। दोस्तों आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनाए भी गए हैं। दोस्तों आज हम आपको आईपीएल इतिहास की 3 सबसे बड़ी साझेदारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तों आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और डिविलियर्स के बीच में हुई थी। हम आपको बता दें कि गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली और डिविलियर्स ने करीब 229 रन की साझेदारी की थी, इसके अलावा आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी कोहली और डिविलियर्स के नाम ही दर्ज है। हम आपको बता दें कि मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली और डिविलियर्स ने करीब 215 रन की पार्टनरशिप की थी।
2.दोस्तों आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी गिलक्रिस्ट और मार्श के बीच में हुई थी। इन दोनों बल्लेबाजो ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए बेंगलुरु के खिलाफ 206 रन की पार्टनरशिप की थी।