स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट इतिहास में भारतीयों ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब नाम कमाया है। कई भारतीयों ने क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दोस्तों भारतीय क्रिकेटरो ने क्रिकेट में कुछ ऐसे विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है, जिनको सुनकर लोग अचंभे में रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे धीमी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। दोस्तों आज हम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बारे में बात कर रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सुनील गावस्कर ने 7 जून 1975 के वर्ल्ड कप के भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में ओपनिंग करते हुए नाबाद रहकर 174 गेंदों में मात्र 36 बनाए और वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दे की उस समय वनडे मैच 60 ओवर का खेला जाता था।

Related News