दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम्स में से एक है, धोनी ने सीएसके को तीन बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में क्रिकेट के दिग्गज हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि सीएसके धोनी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अपने साथ बनाए रखना चाहेगी, लेकिन वह खुद को रिलीज किए जाने की बात कह सकते हैं, बता दें कि अगले साल आईपीएल की सबसे बड़ी नीलामी का आयोजन होगा।

आकाश ने कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी को बिल्कुल सबसे उपर रखेगी और वो भी ऐसा ही करेंगे, लेकिन अगर आप धोनी से पूछेंगे तो वो शायद खुद ही बोल देंगे आप मुझे क्यों टीम में रिटेन कर रहे हैं, इसका कारण यह है कि वह उनके साथ अगले तीन साल के लिए नहीं रहने वाले हैं, वो उनके उपर इतना सारा पैसा आखिर क्यों फंसाना चाहते हैं, लेकिन ये कुछ ऐसा ही रहने वाला है।

Related News