9 उंगलियों से विकेट कीपिंग करता था यह भारतीय क्रिकेटर, 17 साल की उम्र में किया था टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू
स्पोर्ट्स डेस्क। अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेटो से संन्यास की घोषणा की है। बहुत कम लोगों को यह बात ध्यान है कि भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल के 9 उंगलिया ही है, वह क्रिकेट मैदान में 9 अंगुलियों से ही विकेट कीपिंग करते थे। जानकारी के लिए बता दें कि
पार्थिव पटेल की बाएं हाथ की बेबी छोटी उंगली बचपन से ही नहीं है। जब वो 6 साल के थे, तो उनकी यह उंगली पूरी तरह से कट गई थी। उनका बायां हाथ दरवाजे में फंस गया था व इस तरह उंगली को क्षति पहुंची थी। पार्थिव पटेल ने बताया कि एक विकेटकीपर के लिए 9 उंगलियों के साथ कीपिंग करना आसान नहीं था, क्योंकि छोटी उंगली ग्लव्स में फिट नहीं बैठती थी। इस समस्या से निपटने के लिए पार्थिव पटेल ने इस पर टेप लगाना शुरू कर दिया। दोस्तों हम आपको बता दें कि मात्र 17 साल की उम्र में सौरव गांगुली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। क्रिकेट इतिहास में उनके नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है।