इस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना डाला विश्वरिकॉर्ड, जानिए कौन है?
क्रिकेट जगत की बात करे तो बहुत से क्रिकेटर है जिन्होंने अपने बेस्ट पर्फोमन्स के दम पर बहुत ही खास मुकाम हासिल की है, ठीक उसी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी बहुत ही खास प्रदर्शन दी, क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में छक्कों की बारिश की। क्रिस गेल ने इस मैच में 14 छक्कों की मदद से 162 रन की तूफानी खेली। अपनी इस पारी में गेल ने 14 छक्के और 11 चौके भी लगाए। इसके साथ ही इस मैच में उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना लिया।
वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाडी क्रिस गेल ने अब तक टेस्ट में 98, वनडे में 305 और टी-20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं। वहीं गेल के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम आता है। अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 476 छक्के लगाए है।
आपको बता दें कि इस पारी की बदौलत क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे में 10,000 रन भी पूरे कर लिए है। तो वहीं वनडे क्रिकेट में ब्रायन लारा के बाद दस हजार रनों का आंकडा छूने वाले दूसरे विंडीज बल्लेबाज बन गए है।