सौरभ गांगुली ने अगस्त 1996 में डोना गांगुली से लव मैरिज की थी। लेकिन साल 2000 में गांगुली की मैरिज लाइफ में उस वक्त भूचाल आया था, जब उनका नाम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नगमा के साथ जुड़ा था।
उन दिनों यह खबरें आई थी कि शादीशुदा सौरभ गांगुली नगमा को डेट कर रहे हैं। इस घटना के 18 वर्षों बाद एक इंटरव्यू में नगमा ने सौरभ गांगुली के साथ अपने अफेयर, रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में खुलासा किया।

शुरू में सौरभ गांगुली और नगमा में से किसी ने भी इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। लेकिन अब नगमा ने इस बात का स्वीकार किया है कि उनके बीच रिलेनशिप थी। जिन दिनों नगमा और गांगुली का नाम नगमा के साथ जुड़ा था, तब वे टीम इंडिया के कप्तान थे और उनका करियर टॉप पर चल रहा था। एक इंटरव्यू के दौरान नगमा ने कहा कि हम दोनों ने किसी से भी इस रिलेशनशिप को लेकर मुंह नहीं खोला तो जिसके मन में जो आया उसने वो कहा।

नगमा के मुताबिक, साल 2000 में टीम इंडिया की हार और कप्तान सौरभ गांगुली के खराब परफॉर्मेंस को उनके फैन्स बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इसका असर हमारे रिलेशन पर भी पड़ा। हमारे बीच रिलेशन के अलावा उनका करियर भी दांव पर लगा हुआ था। ऐसे में गांगुली ने करियर पर फोकस करना ज्यादा सही समझा।

नगमा कहती हैं कि बड़े फायदे के लिए छोटे फायदे से समझौता करना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि गांगुली का फैसला एकदम सही था, लेकिन उस दौर में फैंस का ऐसा रिएक्शन देखकर मैं काफी हैरान थी। नगमा खुले दिल से कहती हैं कि इंडियन फैंस किसी क्रिकेटर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अंतर को नहीं समझ पाते।

Related News