स्पोर्ट्स डेस्क। 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट में फ्लॉप रहे ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय और के एल राहुल को बाहर कर दिया गया हैं। उनके स्थान पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह दी गई हैं। वही तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर ऑल राउंडर जडेजा को शामिल किया गया हैं।

दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बाहर होने के बाद तीसरे टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा ? ये सवाल उठने लगा हैं। ऐसे में इस सवाल का जबाबी दिया मुख्य चयनकर्ता एमएमके प्रसाद ने। उन्होंने संकेत दिए कि तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को सलामी बल्लेबाजी के लिए उतार सकती हैं। प्रसाद ने इस दौरान मयंक अग्रवाल की फॉर्म और विहारी की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ की।

एमएमके प्रसाद ने दोनों खिलाडियों की शानदार फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया हैं। प्रसाद ने कहा कि, हमने तीसरे टेस्ट के लिए विहारी और पार्थिव में से चुनने पर काफी विचार किया और अंततः विहारी को चुना। हमने फॉर्म ही नहीं देखी बल्कि टीम कॉम्बिनेशन भी देखा।

Related News