34th match RR vs DC: दिल्ली और राजस्थान के इन दो खिलाड़ियों में आज होगी कांटे की टक्कर, टीम को जिताने की रहेगी दावेदारी
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का 34 वां मैच शुक्रवार शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोस्तों इस समय यह दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम आपको बता दें कि इन दोनों टीमों में गेंदबाजों की अहम भूमिका है। आज इन दोनों ही टीमों के मुख्य गेंदबाजों में कांटे की टक्कर रहेगी। बता दे कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और राजस्थान रॉयल्स के यजुवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से कमाल किया है। इन दोनों ने टीम के लिए रन बचाने के साथ-साथ महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं। आज यह दोनों ही गेंदबाज अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अपनी टीमों को मुकाबला जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।