इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ऐसे में भारतीय टीम की तैयारियों और खिलाड़ियों के फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि इस दौरे पर इंडियन टीम को 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसमें टीम का पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडिलेड में होना है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह टेस्ट मैच डे-नाइट मैच होगा।

वहीं अब भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने के वजह से आईपीएल से बाहर हो गए है। ये खिलाड़ी तेज गेदबाज भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब इनकी इंट्री ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए जाने वाली भारतीय टीम में होना मुश्किल होगा। बता दें कि इस समय भुवनेश्वर कुमार जहां सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं तो वहीं इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे है। इसके अलावा एक बड़ा नाम रिषभ पंत भी आईपीएल में खेलते हुए चोटिल हो गए है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल के खत्म होने के बाद दुबई से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते है। वहीं, चयनकर्ता अक्टूबर के लास्ट तक भारतीय टीम का ऐलान कर सकते है। कोविड-19 की वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पहुचने के बाद निर्धारित दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से शुरु होगा।

Related News