आईपीएल 2019 में चौके-छक्कों की बरसात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के ये तीन खिलाड़ी
आईपीएल 2019 में अब तक 35 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। हर बार की तरह इस सीजन में भी चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। विशेषकर वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों ने धूम मचा रखी है। बतौर उदाहरण आंद्रे रसेल और क्रिस गेल अपने गगनचुंबी छक्कों से क्रिकेट प्रेमियों को दर्शक दीर्घा में झूमने पर मजबूर कर दे रहे हैं।
1- आंद्रे रसेल
आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल की उस पारी को हर कोई याद कर रहा है, जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बखिया उधेड़ दी। रसेल ने 25 गेंदों में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली। हांलाकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ये मैच 10 रन से हार गई। बता दें कि आईपीएल सीजन 12 में आंद्रे रसेल 9 मैचों की 8 पारियों में 377 रन बना लिए हैं। रसेल ने इस सीजन में अब तक 39 छक्के मारे हैं। इसके साथ ही यह खिलाड़ी 7 विकेट भी अपने नाम कर चुका है। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते हैं।
2- क्रिस गेल
आईपीएल के हर सीजन में वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों में क्रिस गेल का ही डंका बजता रहा है, लेकिन इस बार आंद्रे रसेल के बाद इनका नंबर है। क्रिस गेल आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। गेल ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 352 रन बनाए हैं। आईपीएल 2019 में गेल ने अभी तक 26 छक्के मारे हैं। बता दें कि क्रिस गेल विश्व कप 2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान भी कर चुके हैं।
3- कीरोन पोलार्ड
आईपीएल 2019 में वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी का नाम है कीरोन पोलार्ड। मुंबई इंडियंस के पोलार्ड ने अभी तक खेले 10 मैचों में 185 बनाए हैं। आईपीएल के 12वें सीजन में पोलार्ड ने अब तक 17 छक्के मारे हैं। पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ सिर्फ 31 गेंदों में 83 रनों की धुआंधार पारी खेली। चेन्नई के खिलाफ पोलार्ड ने 7 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम को हार से बचाया। इतना ही नहीं हैदराबाद के ख़िलाफ़ 26 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।