क्रिकेट जगत की ये अफवाहें जिन पर लोग करते हैं यकीन, लेकिन सच कुछ और ही है
क्रिकेट जगत की बात करें तो बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अपना नाम रोशन किया है, लेकिन बहुत से ऐसे खिलाड़ी है ,जो अफवाह की चर्चे में रहे है। आज हम आपको उन्ही अफवाह के बारे में बताने जा रहे है जिनपर लोग आज भी विश्वास करते हैं।
1. हाल में एक अफवाह उड़ी थीं की रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच झगड़ा चल रहा है। भारतीय टीम विश्वकप 2019 में दो गुट में बँटी थीं। पहला ग्रुप विराट कोहली का था वहीं दूसरा रोहित शर्मा का। विराट कोहली के टीम चयन पर रोहित शर्मा नाराज थे। परंतु आपको बता दें की, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।
2. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी शरुआत में बड़े विस्फोटक अंदाज से खेलते थे, उस समय एक अफवाह फैली थीं की धोनी रोज पांच लीटर दूध पीते हैं, परंतु उन्होंने खुद इस बात को सिर्फ एक अफवाह बताई है।
3 . बिग बैश के एक सीजन के दौरान विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी क्रिस गेल ने सुनहरे रंग के बल्ले का प्रयोग किया था। कहा जाता है की, इस बल्ले में मेटल लगा हुआ था|,आपको बता दें की यह बात झूठ है।