क्रिकेट का खेल भले ही दर्शकों के लिए सिर्फ मनोरंजन का एक जरिया है लेकिन इसे खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह करोड़ों रूपये कमाने का माध्यम है। वैसे तो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई फुटबॉल के खेल में है लेकिन कमाई के मामले में क्रिकेटर्स भी ज्यादा पीछे नहीं है। अगर आपको यह लग रहा है कि क्रिकेट खिलाडियों की कमाई सिर्फ मैच खेलने से होती है तो आप गलत सोच रहे है। क्रिकेटर्स की ज्यादा कमाई एंडोर्समेंट यानी विज्ञापन से होती है। हम आपको ऐसे ही भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे है जो विज्ञापन से हर साल करोड़ों रूपये कमाते है।

विराट कोहली - इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट वर्तमान में क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। जहां विराट को बीसीसीआई की तरफ से हर साल लगभग 7 करोड़ मिलते है वहीं उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए 14 से 20 करोड़ रूपये मिलते है। लेकिन इतना ही नहीं बल्कि विराट को विज्ञापन से सालाना 20 करोड़ रूपये तक कमाई होती है।

महेंद्र सिंह धोनी - भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हर साल बीसीसीआई की तरफ से 5 करोड़ रूपये सैलरी मिलती है वहीं आईपीएल में खेलने के लिए उन्हें 15 से 20 करोड़ रूपये मिलते है। इन सबके अलावा धोनी के पास विज्ञापनों के भी बहुत सारे ऑफर्स है और वे विज्ञापनों से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में देश के दूसरे खिलाड़ी है।



सचिन तेंदुलकर - सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट संन्यास लिए हुए भले ही 4 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका हो लेकिन उनकी कमाई आज भी जारी है। विज्ञापन से कमाई करने के अलावा एक ट्वीट करने के लिए भी 15 से 20 लाख रूपये कमाते है।

युवराज सिंह - इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे युवराज आईपीएल, विज्ञापन और ट्वीट से कमाई कर रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार युवराज इन सभी चीज़ों से 30-35 करोड़ रूपये कमाते है। इसके अलावा युवराज कई व्यवसाय भी संभाल रहे है जिनसे भी उनकी अच्छी कमाई होती है।

Related News