स्पोर्ट्स डेस्क। गौतम गंभीर का टूटा बल्ला: आईपीएल के आठवें सीजन में गौतम गंभीर कोलकाता की तरफ से खेल रहे थे। उस वक्त मुंबई इंडियंस के खिलाफ विनय कुमार की गेंद पर जोरदार हिट लगाते वक्त गंभीर का बल्ला आधा-आधा हो गया था। गंभीर के साथ रॉबिन उथप्पा क्रीज पर थे।

मनोज तिवारी का टूटा बल्ला: आईपीएल सीजन 10 में पुणे वॉरियर्स के मनोज तिवारी गुजरात लायंस के प्रवीण कुमार की गेंद पर शॉट खेले और और उनका बल्ला दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। मनोज के बैट का हैंडल उनके हाथ में रह गया जबकि दूसरा हिस्सा उछलकर दूर जा गिरा था।

फिलहाल आईपीएल भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को बेहद रास आ रहा हैं। चौके-छक्के की ये लीग ऐसी हैं जहां शॉट इतने दमदार होते हैं कि खिलाड़ियों के बल्ले तक टूट जाते हैं।

Related News