आपको बता दें कि 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल 2019 का पहला मैच खेला जाएगा। आईपीएल सीजन 12 के इस पहले ही मैच में दर्शकों को चौकों की बारिश और गगनचुंबी छक्के देखने को मिलेंगे।
बता दें आईपीएल सीजन 12 का खिताब जीतने के लिए कुल 8 टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी।

इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल 2019 में चार भारतीय बल्लेबाजों के बीच एक अनोखी जंग देखने को मिलेगी। जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस साल आईपीएल में 200 छक्के लगाने के बेहद करीब हैं। अब यह देखना होगा कि इनमें से कौन साल भारतीय बल्लेबाज इस मुकाम को हासिल करता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 175 मैचों में 186 छक्के लगाकर इस सूची में शीर्ष पर हैं। जबकि उनकी टीम के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना 176 मैचों में 185 छक्के ठोंक चुके हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल के 173 मैचों में 184 छक्के लगाए हैं।

200 छक्कों के करीब पहुंच चुके चौथे भारतीय बल्लेबाज का नाम विराट कोहली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली 163 मैचों में 178 छक्के लगा चुके हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने आईपीएल करियर में 112 मैचों में 292 छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल के बाद दूसरा नंबर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का है। एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में खेले गए 141 मैचों में 186 छक्के जड़े हैं। उम्मीद है एबी डीविलियर्स भी इस बार अपने बल्ले से छक्कों की बारिश जरूर करेंगे।

आईपीएल में इन भारतीय क्रिकेटरों के सर्वाधिक छक्के

महेंद्र सिंह धोनी- 175 मैच, 186 छक्के
सुरेश रैना- 176 मैच, 185 छक्के
रोहित शर्मा - 173 मैच, 184 छक्के
विराट कोहली- 163 मैच, 178 छक्के

Related News