वनडे में शतक ठोकने में नाकाम रहे रनों की बारिश करने वाले ये 5 दिग्गज बल्लेबाज
इंटरनेट डेस्क। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता हैं। लेकिन विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच जिताऊ की भूमिका निभाई हैं। लेकिन इन बल्लेबाजों की बदकिस्मती रही कि ये कभी अपने क्रिकेट करियर में शतक नहीं लगा पाए। आज हम आपको इस खेल के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में एक भी शतक नहीं जमाया है।
चमारा कपुगेदरा
सौ से अधिक वनडे मैच खेलने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज 'चमारा कपुगेदरा' ने अपने करियर में 21 की औसत से रन बनाये। मध्यक्रम में खेलने वाले चमारा कपुगेदरा ने करीब अपने 10 साल के करियर में एक भी वनडे शतक नहीं लगाया हैं।
जिमी एडम्स
नब्बे के दौर में ये बल्लेबाज वेस्टइंडीज टीम के लिए तुरुप का इक्का हुआ करता था। जिमी एडम्स ऐसे बल्लेबाज थे जिन्हें टीम प्रबंधन अपनी जरुरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर खिला सकते थे। अपने करियर में 127 वनडे मैच खेलने के बावजूद उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया।
ग्राहम थोर्प
इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाने वाले 'ग्राहम थोर्प' ने अपने वनडे करियर में 9 हजार से ज्यादा रन बनाये। उन्होंने अपने वनडे करियर में उन्होंने 82 मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.19 की औसत से 2380 रन बनाये। जिसमे 21 अर्धशतक भी शामिल हैं लेकिन वे शतक लगाने में नाकाम रहे।
ड्वेन स्मिथ
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 100 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। लेकिन कमल की बात ये हैं कि, उन्होंने अपने करियर में कभी भी शतक नहीं लगाया। स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से मार्च 2017 में संन्यास की घोषणा कर दी थी।
मिस्बाह-उल-हक
पाकिस्तान के सफलतम कप्तान माने जाने वाले 'मिस्बाह-उल-हक' ने अपने वनडे करियर में 162 मैच खेले। लेकिन इसके बाबजूद उन्होंने वनडे में कोई शतक नहीं लगाया। मिस्बाह ने टेस्ट और वनडे दोनों के करियर में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 42 अर्धशतक जमाये।