भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 की तीन मैचों की शुरुआत 15 सितंबर से होने वाली है। दोनों ही देशों ने इसकी तैयारियां काफी पहले शुरू कर दी थी और इस मैच टूर्नामेंट को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं। दोनों देशों के बीच इस मुकाबले का पहला मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर होगी।

बात करें भारतीय क्रिकेट टीम की तो इसमें कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जिनके कारण टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाती है। ये क्रिकेटर्स यदि टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो T20 मैच में साउथ अफ्रीका कि निश्चित तौर पर हार हो सकती है।

विराट कोहली


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा ही अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। विराट ने कई बार अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। अगर विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में कम से कम हॉफ सेंचुरी लगा देते हैं तो भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगे।

रोहित शर्मा


भारतीय टीम के हिट मैन खिलाड़ी रोहित शर्मा काफी समय से फॉर्म में हैं और उन्होंने काफी शानदार बल्लेबाजी भी की है। रोहित शर्मा भी अगर पहले T20 मैच में वही शानदार बल्लेबाजी करते हैं तो ऐसे में टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाती है।

शिखर धवन


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। अगर रोहित शर्मा के साथ साथ सलामी जोड़ी के तौर पर शिखर धवन भी मैच में चल गए तो यह भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

हार्दिक पंड्या


हार्दिक पंड्या इंडियन क्रिकेट टीम के एकम ऑलराउंडर प्लेयर हैं और इन्हे भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। यदि पंड्या का जादू चलता है तो भारतीय क्रिकेट टीम की जीत इसमें पक्की हो जाती है।

ऋषभ पंत


ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में सभी को उनसे बेहद उम्मीदे हैं। विकेटकीपिंग में भी वे खास भूमिका निभाते हैं और उनकी बल्लेबाजी पर भी टीम इंडिया की जीत टिकी हुई है।

भारतीय संभावित 11
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

Related News