CSK से ये 2 अनुभवी खिलाड़ी होंगे बाहर, 2 खिलाडियों पर अभी संशय
IPL 2021 का ऑक्शन फरवरी में होना है। इससे पहले आइपीएल की आठ टीमों को उन खिलाडियों की लिस्ट सौंपनी है जिन्हे वे रिलीज या रिटेन करना चाहते हैं।
इसी बीच रिपोर्ट सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके की फ्रेंचाइजी अपने चार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।सीएसके अनुभवी लेग स्पिनर पीयुष चावला और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को रिलीज करेगी।
वहीं सुरेश रैना और केदार जाधव को भी टीम रिलीज कर सकती है। आज इस पर फैसला हो जाएगा। आज शाम तक ही फ्रेंचाइजियों को लिस्ट देनी है, क्योंकि अगले महीने मिनी ऑक्शन होना है। सीएसके 6 करोड़ 75 लाख में खरीदे गए पीयुष चावला को रिलीज करेगी।
टीम 2 करोड़ रुपये में खरीदे गए मुरली विजय और 2 करोड़ रुपये सैलरी पाने वाले शेन वॉटसन को रिप्लेस कर कोई दूसरा प्लेयर चुन सकती है। इसके अलावा 7 करोड़ 80 लाख रुपये की सैलरी पाने वाले केदार जाधव को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। सुरेश रैना पर भी संशय बना हुआ है, जो 11 करोड़ रूपये सैलरी के तौर पर सीएसके से ले रहे थे।