न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम हो गई है तैयार लेकिन फिर से इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, लगता है अब करियर खत्म
अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया की बड़ी हार हुई है, लेकिन इसी बीच क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। भारत 24 जनवरी से 4 मार्च तक न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगा। जहां 5 टी-20 मैच 3 वनडे मैच तथा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है।
न्यूजीलैंड दौरे की बॉब करे तो भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज और टी-20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी सुरेश रैना को एक बार फिर जगह नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि सुरेश रैना पिछले डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर हैं।
33 वर्षीय सुरेश रैना को अब शायद ही भारतीय टीम में जगह मिले। न्यूजीलैंड दौरे के लिए इन खिलाड़ियों के टीम बने है ,रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।