आज हम आपको क्रिकेट जगत के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसे भारतीय टीम में पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया गया था लेकिन आज खिलाड़ी के पास दूसरे देशों से बुलावा आ रहा है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक वसीम जाफर हैं।

वसीम जाफर को टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के बावजूद भारतीय टीम में ज्यादा समय तक खेलने का मौका नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपना ध्यान घरेलू क्रिकेट पर ही लगा दिया और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी के लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. 40 साल की उम्र होने के बावजूद वसीम जाफर आज भी रणजी और इरानी ट्रॉफी के टूर्नामेंट्स में दोहरे शतक लगा रहे हैं।

वसीम जाफर इस समय रणजी ट्रॉफी के सबसे सफल कप्तान, रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें कभी भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं दिया गया। वसीम जाफर के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बांग्लादेश की टीम का कोच बनने का न्योता दिया है लेकिन अभी वसीम जाफर ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

Related News