आपको बता दे की क्रिकेट की दुनिया में अगर क्रिकेटरों को नाम और शोहरत मिलती है तो बहुत बार ऐसे होता है कि यहीं शोहरत इनकी दुनिया में किसी अपराध को अंजाम देने वाले क्रिकेटर को जेल ही हवा भी खानी पड़ जाती है। क्रिकेट के खेल में क्रिकेटरों का विवादों से नाता बहुत पुराना है। आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं जिसे फांसी की सजा हुई थी और फांसी की सजा पाने वाला दुनिया का इकलौता क्रिकेटर बन गया तो आइए जानते हैं कौन है वह क्रिकेटर।


हम बात कर रहे वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज लेस्‍ली हिल्‍टन की जीने फांसी दे दी गई। तो उस वक्‍त पूरी दुनिया हैरान रह गई। लेस्‍ली हिल्‍टन को अपनी पत्‍नी की हत्‍या करने का दोषी पाया गया था, लिहाज़ा उन्‍हें फांसी की सजा सुनाई गई।

आपको बता दे की 17 मई 1955 में उसे जमैका में फांसी दे दी गई हिल्टन ने बेवफाई के चलते अपनी पत्नी ने की हत्या की थी हिल्टन की वाइफ का नाम लरवेन रोज़ था जो जमैका के एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी।

Related News