आज भी बारिश के कारण नही हुआ मैच तो ये टीम पहुचेंगी फाइनल में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रनों का स्कोर बना लिया था। तब कप्तान विलियमसन 67 रन बनाकर आउट हो गए थे और रॉस टेलर 67 (85) रन बनाकर नॉटआउट थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी को पूरी तरह से बांधकर रखा।
अगर यह मैच बारिश के कारण दोनों दिन रद्द होता है, तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जायेगी। पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम ने कुल 15 अंक अर्जित किये थे और वहीं न्यूजीलैंड टीम के मात्र 11 अंक थे। पॉइंट्स टेबल में प्राप्त अंको के आधार पर ही भारतीय टीम को फायदा होगा और दोनों दिन मैच रद्द होने में उसे लॉर्ड्स में 14 जुलाई को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।
वहीं 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा और जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह भारत के साथ फाइनल में भिड़ेगी।