इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है टीम इंडिया के हारने के बाद ये भावुक तस्वीरें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली। आपको बता दे कि न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए थे। मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है।
न्यूजीलैंड ने एक बार फिर से फाइनल में जगह बना ली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गयी। भारत की तरफ से रवींद्र जड़ेजा ने 77 रन और एम एस धोनी ने 50 रन बनाए। इस हार के बाद सभी भारतीय प्रशंसक और खिलाड़ी बहुत नाखुश नजर आये।
भारतीय टीम की तो हार के बाद बहुत से ऐसे तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देख आपको बहुत बुरा लगेगा। मैच के दौरान टीम का हर सदस्य परेशान नज़र आ रहा है। आज हम आपको मच के दौरान की कुछ अनदेखी तस्वीर दिखाने जा रहे है। भारत के हारने के साथ सारे मैदान में मातम सा माहौल देखने को मिला। हर कोई निराश नजर आ रहा था। इसी बीच एक बच्चा अपने पिता से गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगा। इस छोटे बच्चे के की तस्वीर बहुत वायरल हो रही है।