भारतीय टीम को लगा झटका,पहले वनडे से बाहर हो सकता है टीम का ये 2 अहम खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से पहला वनडे मैच सिडनी में खेला जाएगा। उससे पहले ही विराट कोहली बड़ी दुविधा में फंस गए हैं। और इसका कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल हैं। बात करे भातीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल की तो हाल में दोनों एक बिबाद में फस चुके है। करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करके बुरे फंसे भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज लोकेश राहुल की मुश्किलें कम होती नही दिख रहीं हैं |
वैसे पंड्या द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के बाद भी BCCI की प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने दोनों खिलाड़ियों पर दो मैच का बैन लगाने की सिफारिश बोर्ड से की है | समिति का मानना है कि माफ़ी मांग लेना काफी नही है और खिलाड़ियों को कड़े सन्देश देना जरूरी है।
अगर BCCI समिति की सिफारिश पर अमल करती है तो पंड्या और राहुल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले दो मैच में नहीं खेल पायेंगें | इनके नही खेलने से भारत को पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरना पड़ेगा, साथ हीं मिडिल आर्डर में इनकी तेज बल्लेबाजी की कमी खल सकती है |