यह बात सभी कहते हैं कि क्रिकेट रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो आजतक अटूट बने हुए है। चूंकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, अगर ये रिकॉर्ड टूट भी जाएं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। लेकिन क्रिकेट के ये बड़े रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें आज दुनिया का कोई क्रिकेटर तोड़ नहीं पाया है।

1- सचिन तेंदुलकर: 100 शतक


सचिन तेंदुलकर को अगर लोग क्रिकेट का भगवान कहते हैं, तो यह कोई गलत नहीं है। क्योंकि क्रिकेट जगत के सभी बड़े विश्वरिकॉर्ड उन्हीं के नाम हैं। कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं, जिनके आसपास भी अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है। सचिन के नाम 100 शतक है। माना जा रहा है कि विराट कोहली उनके शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लेकिन वह 64 शतकों के साथ अभी बहुत पीछे हैं।

2. डॉन ब्रेडमैन की औसत बल्लेबाजी: 99.94


डॉन ब्रेडमैन का यह विश्व रिकॉर्ड अजेय माना जाता है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रेडमैन की बल्लेबाजी का औसत 99.94 रन का है। अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंचा है।

3.जिम लेकर : एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक 19 विकेट


अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10​ विकेट लेकर जिम लेकर के एक पारी वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। लेकिन एक टेस्ट मैच में 19 विकटों के साथ जिम लेकर आज तक शीर्ष पर बने हुए हैं।

4.मुरलीधरन: 800 विकेट


श्रीलंका क्रिकेट टीम के महान गेंदबाज मुरलीधरन ने विकेटों का पहाड़ खड़ा किया है। श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुरलीधरन के नाम 800 विकेट हैं। महज 133 टेस्ट मैचों में मुरलीधरन ने 800 विकेट लेकर इतिहास बना दिया है।

5.ब्रायन लारा: एक पारी में 400 रन


वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम भी एक महानतम रिकॉर्ड है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। ब्रायन लारा घरेलू क्रिकेट में 500 रन की पारी खेलने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।

Related News