आइसीसी टी20 विश्वकप में खेलने वाले भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 8 सितंबर को समिति की बैठक में 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया। 15 खिलाड़ी टीम के साथ और 3 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई। इस टूर्नामेंट में चुनी गई टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है। जो लगातार सातवां टूर्नामेंट खेलेगा।

टी20 विश्वकप टीम में शिखर धवन की जगह विकेटकीपर इशान किशन को मौका दिया गया है। स्पिनर युजवेंद्र चहल के जगह 4 साल से बाहर बैठे अश्विन को मौका दया गया है। भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्होंने पिछले सभी विश्व कप में खेला है।

रोहित शर्मा ने लगातार सात सालो से टी20 विश्वकप टीम में जगह बनाते आ रहे है। इनकी खतरनाक बल्लेबाजी के कारन इन्होने इस साल भी आइसीसी टी20 विश्वकप टीम में जगह बना लिया है। पहली बार रोहित शर्मा 2007 में आइसीसी टी20 विश्वकप के हिस्सा बने थे।

रोहित शर्मा पिछेल 6 टी20 विश्वकप खेल चुके हैं। 2007 में इन्होने 4 मैच खेलकर 88 रन बनाए थे। जिसमें इनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन की थी। 2009 में 5 मैच खेलकर 131 रन बनाए थे। और 2010में 3 मुकाबले खेले जिसमें 84 रन बनाए थे।

2012-13 के मैचों में रोहित शर्मा कुछ खास कर पाए इसमें इन्होने 5 मैच खेलने के बाद 82 ही रन बना पाए थे। इसके बाद रोहित ने 6 मुकाबले में कुल 200 रन बनाए थे। और फिर 2015-16 के विश्वकप में 5 मैच में रोहित ने 88 रन ही बना पाए थे।

Related News