1st T20, IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैच विनर साबित होंगे ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत मे साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं, जिसका पहला मुकाबला गुरुवार को शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहला T20 मुकाबला भारत को जिताने में सहयोग करेंगे।
यजुवेंद्र चहल
यजुवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से आईपीएल में खूब शोहरत बटोरी थी। आज के मुकाबले में वो अपनी फिरकी से साउथ अफ्रीका के लिए परेशानी बन सकते हैं और भारतीय टीम को मुकाबला जीता सकते हैं।
उमरान मलिक
कश्मीरी गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल में अपनी तेज गति के कारण खूब नाम कमाया है। अपनी तेज गेंदबाजी के कारण उन्हें इस सीरीज में जगह दी गई है। आज वो अपनी तेज गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैच विनर बन सकते हैं।
केएल राहुल
आईपीएल में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से शतक भी लगाए और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी का हुनर टीम को जिताने के लिए दिखा सकते हैं।