ईरानी कप में कीर्तिमान बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज, बनाए लगातार तीन शतक
ईरानी कप के इतिहास में लगातार तीन शतक बनाकर भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने इतिहास रच दिया है। ईरानी कप में रणजी चैंपियन विदर्भ व शेष भारत के बीच हुए मैच में खेल के चौथे दिन हनुमान विहारी ने शतकीय पारी खेली। हनुमा ने 180 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि हनुमा ने मैच की पहली पारी में भी 114 रन बनाए थे। बता दें कि इस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शतक लगाया।
बता दें कि साल 2018 में हनुमा विहारी ने ईरानी कप में विदर्भ के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि साल 2017 में हनुमा विहारी ने इंग्लैंड के विरूद्ध भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस बार ईरानी कप में दोनों ही पारियों में हनुमा ने शतक जड़ दिया है। ईरानी कप के मैच की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेलने के मामले में शिखर धवन के बाद हनुमा विहारी दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
साल 2011 में शिखर धवन ने रणजी चैंपियन टीम राजस्थान के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। बता दें ईरानी कप के इस मैच में हनुमा विहारी की शतकीय पारी की बदौलत शेष भारत ने पहली पारी में 330 रन बनाए थे। जबकि विदर्भ ने पहली पारी में 424 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
इसके बाद दूसरी पारी में भी हनुमा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 180 रनों की नाबाद पारी खेली। शेष भारत ने 374 रना बनाकर पारी की घोषणा कर दी। 180 रनों की नाबाद पारी में हनुमा विहारी ने 19 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े थे।