खेल डेस्क। इन दिनों असम में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है तो वहीं जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है जिसमे असम की बेटी मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन खेल रही है जिनका आज यानी बुधवार सुबह 11 सेमीफाइनल का मुकावला होगा।

जिसमें वह विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी इस मैच को देखने के लिए असम में असम विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 11 बजे से अगले 30 मिनट के लिए स्थगित की संभावना जताई जा रही है जिसका प्रस्ताव असम विधानसभा के अध्यक्ष को दे दिया गया है।

टोक्यो ओलंपिक में लवलीना बोरगोहेन कांस्य पदक को पहले की पक्का कर चुकी है विजेंदर सिंह (2008) और एम सी मैरी कॉम (2012) के बाद लवलीना बोरगोहेन तीसरी ऐसी खिलाड़ी होंगी जो नौ साल के बाद मुक्केबाजी में भारत के लिए पदक लेकर आएंगी।

Related News