28 साल पुरानी जर्सी पहनकर उतरेगी Team India, Shikhar Dhawan ने शेयर की तस्वीर
टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीम्स के बीच 27 नवंबर से तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 दिसंबर से होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में टीम इंडिया नई जर्सी में दिखेगी। पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया साल 1992 के वर्ल्ड कप (World Cup 1992) के दौरान पहनी गई जर्सी जैसी होगी। अब इन अटकलों को विराम मिल चूका है।
New jersey, renewed motivation. Ready to go. ???????? pic.twitter.com/gKG9gS78th— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) November 24, 2020
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की नई जर्सी को पहन कर उसकी फोटो शेयर की है। धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा. जाने के लिए तैयार'
जर्सी का रंग गहरा नीला है और कंधे के पास पर्पल, हरे, लाल और सफेद रंग के शेड्स है। ये दिखने में वाकई शानदार है।