Sports News: जिंबाब्वे दौरे के लिए पहुंची टीम इंडिया, तीन एकदिवसीय मुकाबलो में होगी आमने-सामने
स्पोर्ट्स डेस्क। 18 अगस्त से भारत और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हम आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे पहुंच चुकी है। इस दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। बता दें कि केएल राहुल आई पी एल 2022 के बाद कोई भी मैच नहीं खेले हैं। इस दौरे से जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ भारतीय खिलाड़ी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।