Acche pradarshan ke bad T20 World Cup 2022 mein Sanju Samson ka nahin hua chayan
टी20 विश्वकप 2022 के लिए की गई टीम की घोसना में भारत ने संजू सैमसन को शामिल नहीं किया है, भारतीय टीम ने संजू सैमसन को बहुत ही कम मौके दिए इसके बावजूद भी जब भी संजू को मौका मिला है, उन्होंने बहुत अच्छे प्रदर्शन किये है । इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरियन ने प्रतिक्रिया दी है, उनका मानना है कि सैमसन के साथ गलत हुआ है क्योकि सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं इसके बावजूद भी उन्हें मौका नहीं दिया गया ।
''सैमसन को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए थी यह सैमसन के साथ गलत हुआ है उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी नजरअंदाज किया गया, मैं ऋषभ पंत की जगह सैमसन को टीम में लेता यह कनेरिया ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा गया ।''
गौरतलब है कि ऋषभ पंत जबकि वे कुछ खास नहीं कर पाए थे फिर भी उनको एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था।
जिक्र तो दानिश ने उमरान मलिक का भी किया गया उन्होंने कहा, ''भारतीय टीम उमरान मलिक को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर रख सकती थी जब बल्लेबाज उनके साथ प्रैक्टिस करते तो उनकी कंसिस्टेंसी बनी रहती।''