जयपुर।यूएई और ओमान में 17 अंक्टूबर से 14 नवंबर तक क्रिकेट के महासंग्राम टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।आपको बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है।लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई और ओमान में किया गया है।टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी टीमें अब की बार नई जर्सी पहने दिखाई देंगी।लेकिन आपको यह सुनकर आश्यर्च होगा की स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम जो जर्सी पहनकर टी20 वर्ल्ड कप खेल रहीं है उसे केवल 12 साल की बच्ची ने डिजाइन किया है। स्कॉटलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड का मुकाबला खेल रही है।स्कॉटलैंड टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत भी लिए है। इस तरह से टीम के सुपर-12 में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। इस बीच लोगों को सुनकर यह आश्चर्य होगा कि टीम की जर्सी 12 साल की बच्ची रेबेका डाउनी ने तैयार किया है।आपको बता दें कि स्काॅटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद इसकी जानकारी दी है।स्कॉटलैंड टीम ने हाल ही में अपने दूसरे मुकाबले में पीएनजी को 17 रन से हरा कर अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाया है।

टी20 वर्ल्ड कप में पहने जाने वाली जर्सी को लेकर क्रिकेट स्कॉटलैंड ने रेबेका डाउनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि, स्कॉटलैंड की किट डिजाइनर, हैडिंग्टन की 12 वर्षीय रेबेका डाउनी है। वह टीवी पर हमारे पहले मुकाबले को देख रही थीं। गर्व से उस जर्सी को पहन हुई थीं, जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया था। रेबेका का इसकी डिजाइनिंग करने के लिए फिर से धन्यवाद देते है। इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर रेबेका को बहुत सारे लोग बधाई देते नजर आए।एक फैंस ने लिखा, टूर्नामेंट की सबसे अच्छी किट है।वहीं आईसीसी ने भी रेबेका को इस जर्सी की डिजाइन के लिए बधाई दी है।

Related News