जयपुर।टी-20 विश्व कप का आगाज यूएई और ओमान हो चुका है और हाल ही में अल अमीरात स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा कर अपने विजयी अभियान की शुरूआत कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन बाद उन्होने फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो कि सही साबित हुआ। पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे ओमान की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 14 वें ओवर में ही हासिल कर लिया। ओमान की ओर से आकिब इल्यास ने नाबाद 50 रन बनाये, जबकि जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाये। इन दोनों ने मिलकर 13.4 ओवरों में ही 130 रन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी के दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके थे। लेकिन इसके बाद उसके कप्तान असद वाला ने पारी संभाली और सबसे ज्यादा 56 रन बनाये। उनके अलावा चार्ल्स एमिनी ने 37 रन बनाए। ओमान की ओर से कप्तान जीशान मकसूद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए है।

ओमान का यह विश्व कप का दूसरा अनुभव है। इससे पहले यह टीम साल 2016 विश्व कप का भी हिस्सा थी। वहीं, पपुआ एंड गिनी का बात करें, तो यह टीम विश्व कप क्वालीफायर की विजेता रही है और रॉस टेलर जैसे खिलाड़ी उसके मेंटोर हैं।आपको बता दें कि इस राउंड से दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर12 राउंड में प्रवेश करेंगी, जहां उन्हें दिग्गज टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। इस ग्रुप में जहां ज्यादातर टीमें खुद को स्थापित करने में लगी हैं। माना जा रहा है कि इन ग्रुप्स की दो टीमें, बांग्लादेश और श्रीलंका जरूर सुपर12 राउंड में जगह बना लेंगी।

Related News