भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन फील्डिंग के दौरान काफी खराब रहा। एडेन मार्कराम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था। भारत ने इसके अलावा रन आउट के भी दो मौके गंवाए थे। रोहित शर्मा ने मिलर को रन आउट करना का एक मौका भी गंवा दिया था। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय फिल्डर्स के खराब फील्डिंग के बावजूद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने एक दिलचस्प बयान दिया। गावस्कर ने कहा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार की असल वजह टीम के फिल्डर्स नहीं बल्कि आर अश्विन की गेंदबाजी रही। बता दें कि आर अश्विन ने 4 ओवर में 43 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया


आर अश्विन को गावस्कर ने बताया हार का जिम्मेदार
उन्होंने आगे कहा कि मैच के दौरान कैच ड्रॅाप होना और रन आउट के मौके चूक जाना आम बात है। हम किसी एक खिलाड़ी को हार का जिम्मेदार नहीं मान सकते हैं। जब किस्मत साथ न दे, तो अच्छे फिलडर्स भी कैच ड्रॅाप कर देते हैं। गावस्कर ने कहा कि इस मैच में आर अश्विन ने खराब गेंदबाजी की।

Related News