T20, SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनर बन सकते हैं ये खिलाड़ी, टीम को जिताएंगे मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचो की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच मंगलवार को शाम 7 बजे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा। आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज के रोमांचक मुकाबले में मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। वो अपने बल्ले से धड़ाधड़ रन बनाने में भी माहिर है। आज वो अपनी कप्तानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता सकते हैं।
जॉश हेजलवुड
हाल ही में भारत में आयोजित किए गए आईपीएल में जोश हेजलवुड बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। आज के मुकाबले में भी वो श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शामिल है। आज के मुकाबले में वो अपनी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी से भी ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेंगे।