स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 34 रन से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 104 रन ही बना पाई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से जेमिमाह रोड्रिग्स ने (36) और शेफाली वर्मा ने (31) रन बनाए। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से कविशा दिलहारी ने सर्वाधिक 45 रन बनाये।

Related News